उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: इंदौर से आए 24 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन - इंदौर से लौटे 24 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया

जालौन में इंदौर से लौटे 24 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. स्वास्थ्य विभाग के परीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सभी को होम क्वॉरेंटाइन की सख्त हिदायत देते हुए घर भेजने के निर्देश दिए हैं.

jalaun news
24 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 17, 2020, 6:10 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:57 PM IST

जालौनः जिले में इंदौर से लौटे 24 लोगों को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. किसी में भी सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण नहीं पाए गए हैं. जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन की सख्त हिदायत देते हुए घर भेजने के निर्देश दिए हैं.

उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर जालौन नगर में इंदौर से लौटे 24 लोगों की सूचना प्रशासन को मिली. मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और 24 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. शुक्रवार को सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें किसी में भी सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण नहीं पाए गए.

जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने सभी लोगों को निर्देशित किया कि आप लोग अपने घर में 14 दिन तक रहेंगे. किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार आपका परीक्षण करती रहेगी और लेखपाल और पुलिस की टीम आप लोगों पर नजर बनाए रखेगी. कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकल कर लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

Last Updated : May 29, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details