उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में बालू लदे 24 ओवरलोडिंग ट्रक सीज

यूपी के जालौन में ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए लगातार हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं शनिवार को इस अभियान में 24 से अधिक बालू से लदे ट्रकों को सील किया गया. ट्रकों से 18 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा.

24 बालू के ओवरलोडिंग ट्रकों को किया सीज.
24 बालू के ओवरलोडिंग ट्रकों को किया सीज.

By

Published : Jun 20, 2020, 6:35 PM IST

जालौन:जिले में बालू की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग और खनिज विभाग मिलकर लगातार हाईवे पर चेकिंग कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को दिन में ओवरलोडिंग ट्रकों को रोककर उनके कागज चेक किए गए, जिसमें अधिकतर ट्रक बिना रायलिटी के पाए गए. संयुक्त कार्रवाई में 24 से अधिक ट्रकों को सीज किया गया. इनसे 18 लाख से अधिक का राजस्व वसूला जाएगा. एआरटीओ ने बताया ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए संयुक्त कार्रवाई के तहत हर तहसील स्तर पर सीओ, एसडीएम की अगुवाई में कार्रवाई 30 जून तक जारी रहेगी.

जिले में मौरंग और गिट्टी माफिया जमकर ओवरलोडिंग और बिना रायल्टी के ट्रकों को अवैध परिवहन कर के ले जा रहे हैं. जिसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने हर तहसील स्तर पर सीओ और एसडीएम के अलावा परिवहन और खनिज विभाग की संयुक्त चेकिंग लगाकर कार्रवाई शुरू की. यह कार्रवाई कालपी, उरई, जालौन, माधौगढ़, तहसील के अन्तर्गरत आने वाले राज्यमार्गों पर की गई. इस राज्यमार्ग पर चलने वाले ओवरलोड बालू के वाहनों को चेक किया गया. जिसमें जालौन-औरैया राज्यमार्ग पर जा रहे बालू के ओवरलोड ट्रकों को रोककर कागजों को चेक किया गया.

संयुक्त कार्रवाई के दौरान 24 से अधिक ट्रकों में कोई भी कागज नहीं पाए गए. कार्रवाई की सूचना मिलते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. जिस पर खनिज विभाग और एआरटीओ प्रवर्तन ने सभी ट्रकों को जालौन कोतवाली परिसर में कार्रवाई कर खड़ा करा दिया. एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह ने बताया कि बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों और अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार 30 जून तक जारी रहेगी. बिना कागज के चल रहे ट्रकों को सीज कर उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा. शनिवार की कार्रवाई में 24 से अधिक ट्रकों को सीज किया गया है, जिनसे 18 लाख से अधिक का राजस्व वसूल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details