उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: रोजगार मेले में पहुंचीं 24 कंपनियां, युवाओं ने जोश के साथ किया प्रतिभाग

उत्तर प्रदेश के जालौन में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शुक्रवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में जिले भर के हजारों महिला पुरुष अभ्यर्थियों ने अपना साक्षात्कार दिया.

etv bharat
रोजगार मेले में युवाओं की उमड़ी भीड़.

By

Published : Dec 21, 2019, 7:46 AM IST

जालौनः शुक्रवारका दिन आर्थिक मंदी के दौर के युवाओं के लिए खुशी का दिन था. वह युवा जो एजुकेटेड होने के बावजूद भी रोजगार पाने के लिये भटक रहे थे. उनके लिए सेवायोजन कार्यालय झांसी द्वारा जिले के आईटीआई कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का शुभारंभ भाजपा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस वृहद रोजगार मेले में 24 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया.

रोजगार मेले में युवाओं की उमड़ी भीड़.
वृहद रोजगार मेले का आयोजन
वृहद रोजगार मेले का आयोजन झांसी मंडल के रीजनल डॉयरेक्टर देवेश कुमार त्रिपाठी के माध्यम से कराया गया. देवेश कुमार त्रिपाठी ने बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए देशभर की कई कंपनियों से बात की थी, जिसके बाद 24 कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कैंप लगाने को कहा था.

अभ्यर्थियों ने रोजगार पाने के लिए दिया साक्षात्कार
रोजगार दिलाने को लेकर 24 कंपनियों ने उरई के जालौन रोड स्थित आईटीआई कॉलेज में वृहद रोजगार मेला लगाया. इस मेले में जिले भर के हजारों महिला पुरुष अभ्यर्थियों ने रोजगार पाने के लिए अपना-अपना साक्षात्कार दिया. डायरेक्टर देवेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से डेढ़ से दो हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. जालौन से इसकी शुरुआत की गई है. बाद में झांसी और ललितपुर में भी मेले का आयोजन किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें-उन्नाव: तकिया मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में रहा अव्यवस्थाओं का बोलबाला


यह एक अच्छी पहल है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी भी दूर होगी. वह अपने क्षेत्र में इस तरह के मेले का आयोजन नियमित रूप से कराएंगे.
-भानु प्रताप वर्मा, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details