जालौन: 22 दिसंबर को प्रस्तावित यूपीटीईटी की परीक्षा को लेकर जिले के जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में उरई के विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं. 200 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी प्रतिबंधित व्यक्ति को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा.
- रविवार को प्रदेश में टीईटी की परीक्षा प्रस्तावित है.
- जनपद में 26 परीक्षा केंद्रों पर 21763 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
- प्रथम पाली में 26 सेंटर और द्वितीय पाली में 14 सेंटर बनाए गए हैं.
- इन सभी सेंटरों पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.
- जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग पूरी तरह से इस परीक्षा को निष्पक्ष कराने में जुटा है.
- जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी और नकल रोकने के लिए वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं.