जालौन:जिले के एटा थाना क्षेत्र के NH-27 स्थित ग्राम गिरथान में दर्दनाक हादसा हुआ. प्रवासी मजदूरों से भरी DCM गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 मजदूर घायल हैं. प्रवासी मजदूर मुंबई से लौट रहे थे. डीसीएम में 50 प्रवासी मजदूर सवार थे. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.
जालौन : भीषण सड़क हादसे में 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, 14 गंभीर घायल - प्रवासी मजदूर
यूपी के जालौन सीमा के अंतर्गत झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक अज्ञात वाहन ने प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई व 14 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं.
जालौन में सड़क हादसा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया. हादसा इतना भीषण था कि महिला समेत दो कामगार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक जालौन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए जाम खुलवाया और घायलों को सांत्वना देते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई इलाज के लिए पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.