जालौनः जिले में उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित कुकर गांव के पास बुधवार को एक कार दो लोगों को टक्कर मारकर पलट गई. दोनों व्यक्तियों की हादसे में मौत हो गई जबकि कार चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची उरई कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जालौन: तेज रफ्तार कार पलटी, दो की मौत - जालौन में दो लोगों की हादसे में मौत
जालौन जिले के उरई क्षेत्र में बुधवार को एक कार ने दो लोगों में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि कार पलट गई. कार चालक मौके से फरार हो गया.
घर जा रहे थे मृतक
सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया उरई से औरैया की तरफ जाने वाले राजमार्ग पर तेज रफ्तार इंडिगो कार ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. मृतक आकाश चौधरी (25) और भोला यादव (60) अपने खेत से घर की तरफ जा रहे थे. तभी रोड क्रॉस करते समय यह हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार इंडिगो कार अनियंत्रित होकर पलट गई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. संतोष कुमार ने बताया कि फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.