जालौन: जिले में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं इनमें से एक मरीज हमीरपुर जनपद का रहने वाला है, जो उरई में डायलिसिस कराने आया था.
जालौन जिला प्रशासन ने 665 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 580 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को आ गई थी. इसमें कुल 12 पॉजिटिव केस सामने आए थे. बाकी 77 मरीजों की रिपोर्ट आनी शेष थी. शनिवार को बाकी मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पॉजिटिव मरीजों में पुलिसकर्मी शामिल
जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें से एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. बाकी हॉटस्पॉट एरिया में 11 लोग कोराना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 4 मरीज कृष्णानगर, 4 मरीज वल्लभनगर, 2 मरीज तिलक नगर और एक मरीज उरई के पुलिस लाइन का है.