जालौन: जनपद में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जालौन में 15 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जनपद के दो पुलिस कर्मचारी और दो परिवहन विभाग के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही सीतापुर से ट्रेनिंग कर वापस लौटे उप निरीक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उरई में कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग में 7 कैदी कोरोना की चपेट में आए हैं. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के ताजा आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जालौन नगर से सामने आए हैं. 3 महिलाएं तोपखाना मोहल्ले की रहने वाली हैं, जबकि एक महिला रापटगंज इलाके की, उरई नगर के जालौन चुंगी निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नदीगांव विकासखंड स्थित गोरेन गांव में भी दो लोग संक्रमित पाए गए हैं.
7 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव
वहीं कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग से तहत कारागार उरई में 7 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा आरटीओ कार्यालय में दो कर्मचारियों को बुखार और खांसी आ रही था, जिनका एंटीजन टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन विभाग कार्यालय को 3 दिनों के लिए सील कर दिया है. वहीं पुलिस विभाग की एक दारोगा और एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.