उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: महाराष्ट्र से बिहार जा रहे मजदूरों को जालौन में किया गया क्वारंटाइन - labours violated lockdown

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के जालौन पहुंचे एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण कराकर जिले में बने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन कर दिया गया. यह सभी यूपी के पूर्वांचल व बिहार के रहने वाले हैं.

बिहार के मजदूर जालौन में क्वारेंटाइन.
बिहार के मजदूर जालौन में क्वारेंटाइन.

By

Published : May 2, 2020, 1:40 PM IST

जालौन: कोविड-19 महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन होने के 38 दिन बाद भी गैर प्रांतों में फंसे मजदूरों का चोरी-छिपे वापसी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिस कारण शुक्रवार की रात कालपी के यमुना पुल पर एक हजार से अधिक प्रवासी मजदूर इकठ्ठा हो गए.

जालौन में प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन
भारी संख्या में प्रवासी मजदूर देखकर जिला प्रशासन के लिए संकट की स्थिति पैदा हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने सभी मजदूरों से सहयोग के लिए अपील की. हालांकि समझाने के बाद जिले के कदौरा, कालपी, जालौन, माधोगढ़ और उरई में बने क्वारंटाइन सेंटरों में मजदूरों को ठहराकर स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया शुरू करवा दी गई.

एसडीएम कौशल किशोर ने बताया कि यह सभी मजदूर महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, मुंबई और नासिक जिलों में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन का लंबा वक्त बीत जाने के बाद यह सभी लोग बिहार, सिद्धार्थनगर, बस्ती और गोरखपुर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details