उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड की तीसरी लहर को लेकर जालौन प्रशासन अलर्ट - जालौन में बच्चों के लिए 10 बेड का ICU तैयार

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर जालौन जिला प्रशासन पहले ही अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में 10 बेड का आईसीयू तैयार करवा दिया गया है. यहां बच्चों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

बच्चों के लिए 10 बेड का ICU तैयार
बच्चों के लिए 10 बेड का ICU तैयार

By

Published : May 21, 2021, 2:31 PM IST

जालौन: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसमें यह बताया गया कि तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक मानी जा रही है. इसको देखते हुए जनपद में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में 10 बेड का आईसीयू तैयार करवा दिया गया है. जिससे बच्चों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

इसे भी पढ़ें-आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी

जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के लक्ष्ण युक्त व्यक्तियों वाले गांव तथा शहरी क्षेत्रों के मोहल्लों के चयन के निर्देश दिए गए हैं. जिससे उन जगहों पर सैंपलिंग और टीकाकरण का कार्य व्यापक स्तर पर कराया जा सके. साथ ही सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल बनाते हुए सीएचसी और पीएचसी केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा गया है.

जिलाधिकारी ने सैनिटाइजेशन के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि कस्बे में सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जाए, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details