उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Hathras : समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र

हाथरस में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder in Hathras) कर दी. मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया है.

Murder in
Murder in

By

Published : Mar 2, 2023, 11:01 PM IST

हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र में गुरुवार की शाम बाइक सवार 2 बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज के लिए हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर में निवासी सतीश चंद्र (40) गांव के ही चौराहे पर समोसा लाने गया था. मृतक सतीश चंद्र के भाई वीरेंद्र ने बताया कि इसी दौरान दुकान के पास आए बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद बदमाशों ने तमंचा लहराते वहां से फरार हो गए. इस वारदात के बाद मौके पर सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल सतीश चंद्र को हाथरस जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सतीश की मौत के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक सतीश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मामले की जानकारी पर पहुंचे एएसपी अशोक कुमार, सीओ सुरेंद्र कुमार और हाथरस जंक्शन थाना प्रभारी रितेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मृतक सतीश के परिजनों से पूछताछ की. साथ ही हमलावर के हुलिया के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एएसपी ने कहा कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Dowry Murder in Agra: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, सिपाही पति समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें- CGM Court Kaushambi: वकील की ड्रेस में हत्या के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details