उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: मजदूरी के पैसे मांगना चौकीदार को पड़ा महंगा, खेत मालिक ने मारी गोली - shot the young man

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक चौकीदार युवक को खेत मालिक से मजदूरी के पैसे मांगना महंगा पड़ गया. इस दौरान पैसे मांगने से नाराज खेत मालिक ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

घायल युवक.

By

Published : Oct 27, 2019, 11:52 AM IST

हाथरस: जिले के थाना मुरसान क्षेत्र के कस्बे में मजदूरी के पैसे मांगने पर खेत मालिक ने युवक को गोली मार दी, जिससे युवक घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.

चौकीदार को खेत मालिक ने मारी गोली.
क्या है पूरा मामला
  • थाना मुरसान क्षेत्र में एक युवक के मजदूरी के पैसे मांगने पर मालिक ने उसे गोली मार दी.
  • युवक राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई गांव का रहने वाला है.
  • युवक मुरसान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर खेती पर चौकीदारी का काम करता है.
  • युवक ने दीपावली के त्यौहार पर मजदूरी के रुपये मालिक से मांगें.
  • पैसा मांगने से नाराज खेत मालिक ने अन्य 2 लोगों के साथ चौकीदार पर हमला बोल दिया.
  • खेत मालिक ने युवक के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी.
  • चौकीदार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
  • सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

    इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: जमीनी विवाद में दबंगों ने वृद्ध को मारी गोली, मौत

दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details