उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में देवर की हत्या करने के बाद थाने पहुंची महिला, कबूल किया गुनाह - हाथरस में ममेरे देवर की हत्या कर थाने पहुंची महिला

हाथरस के कोतवाली सदर इलाके में गुरुवार की रात को एक महिला ने ममेरे देवर की हत्या (hathras woman Killed her brother in law) कर दी और कोतवाली सदर पहुंचकर खुद ही (woman reached Sadar police station) पुलिस को इसकी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 7:04 AM IST

हाथरस: कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर में गुरुवार को व्यक्ति की हत्या (hathras woman Killed her brother in law) का मामला सामने आया. आरोपी महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने ही अपने ममेरे देवर की हत्या कर दी. यह सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए.

महिला के बताए स्थान पर पुलिस पहुंची, तो मौके पर युवक का शव पड़ा मिला. पुलिस ने भूपेंद्र पुत्र जयप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस (hathras youth murder Sadar police station) मामले की छानबीन कर रही है.

कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर निवासी पवन की पत्नी सुशीला अपने घर पर अकेली रहती थी. उसके तीन बच्चे हैं. पति पवन कहीं दूसरे शहर में नौकरी करता है. सुशीला का ममेरा देवर (30 वर्ष) भूपेंद्र पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव सिकंदरपुर थाना मांट जिला मथुरा गुरुवार को हाथरस आया था. गुरुवार की देर रात सुशीला अचानक कोतवाली सदर पहुंची और पुलिस को यह बताया कि उसने भूपेंद्र की फंदे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढ़ें-हाथरस कांड में 13 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

हत्या (hathras woman Killed her brother in law) के पीछे भूपेंद्र द्वारा सुशीला को परेशान करने की बात कही गई है. महिला से मिली जानकारी पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. घटना की सूचना के बाद सीओ सदर भी मौके पर पहुंचे. इस मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई. एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के कई पहलुओं पर जांच कराई जा रही है.

पढ़ें-औरैया में शिक्षक की पिटाई से नहीं हुई थी मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details