उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत - युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. युवक अपने साले की शादी में शामिल होने के बाद एटा से अपने गांव लौट रहा था. बाइक पर उसके साथ उसकी भतीजी भी सवार थी, जिसे घायल अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

bike rider dies in road accident in hathras
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत.

By

Published : Nov 26, 2020, 9:41 PM IST

हाथरस:हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके में भेंटा बम्बा के पास बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. युवक की बाइक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हुई थी. बाइक सवार अपने साले की शादी में शामिल होने के बाद एटा से अपने गांव लौट रहा था. बाइक पर उसके साथ उसकी भतीजी भी सवार थी, जिसे घायल अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

सिकंदराराऊ रोड पर हुआ हादसा
जिले की सासनी कोतवाली इलाके के गांव नगला वीरी सहाय का 35 साल का निरंजन अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए एटा जिले में गया था. गुरुवार को जब वह वहां से वापस लौट रहा था, तभी हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके में सिकंदराराऊ रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर सवार उसकी भतीजी नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जब इस हादसे की जानकारी मृतक के गांव पहुंची तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details