उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा - ब्लूटूथ डिवाइस के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में यूपी टीईटी परिक्षा में नकल कराने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक परीक्षार्थियों से 20 हजार रुपये के बदले नकल कराने का आश्र्वासन देता था.

etv bharat
नकल कराने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा.

By

Published : Jan 10, 2020, 12:01 AM IST

हाथरस:यूपी में संपन्न हुई टेट की परीक्षा के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने दो ब्लूटूथ, दो सिम व 20 हजार रुपये बरामद किए हैं. पकड़ा गया युवक टेट परीक्षा में सम्मिलित होने आए परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने का झांसा देकर उनसे रुपया ऐंठता था. फिलहाल पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

नकल कराने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा.

हाथरस में 8 जनवरी को होने वाली टेट की परीक्षा के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम ने सूचना पर अक्रूर इंटर कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने दो ब्लूटूथ डिवाइस, दो सिम और 20 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. उसका साथी पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वह परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से पैसे लेकर नकल के लिए ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से सहयोग करने का आश्वासन देता था.

ये भी पढ़ें-राजधानी लखनऊ में अवैध खनन माफियाओं का खेल, विधायक भी हुए फेल

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
आठ तारीख को टेट की परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान एक सूचना प्राप्त हुई थी कि कोई व्यक्ति एक डिवाइस के जरिए लोगों को इस परीक्षा में नकल कराने के लिए उनसे पैसा लेकर नकल कराने की व्यवस्था करा रहा है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को छात्रा बनाकर वहां भेजा गया. उससे 20 हजार में डिवाइस देने की बात हुई थी. किराए पर वह सिम कार्ड कहीं शरीर में छिपाने के लिए देता था. डिवाइस के साथ यदि कोई प्रश्न पूछते तो उसका उत्तर मिल जाता था. इस संबंध में इसकी गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details