हाथरस:यूपी में संपन्न हुई टेट की परीक्षा के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने दो ब्लूटूथ, दो सिम व 20 हजार रुपये बरामद किए हैं. पकड़ा गया युवक टेट परीक्षा में सम्मिलित होने आए परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराने का झांसा देकर उनसे रुपया ऐंठता था. फिलहाल पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
हाथरस में 8 जनवरी को होने वाली टेट की परीक्षा के दौरान पुलिस व एसओजी की टीम ने सूचना पर अक्रूर इंटर कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने दो ब्लूटूथ डिवाइस, दो सिम और 20 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. उसका साथी पुलिस को देख मौके से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि वह परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से पैसे लेकर नकल के लिए ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से सहयोग करने का आश्वासन देता था.