हाथरसः जिले की सासनी कोतवाली इलाके के गांव चंदैया में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. इस वारदात में जो लोग आरोपी बताए गए हैं. उनमें से एक जिला अस्पताल पहुंच गया. उसके सिर में चोट लगी थी.
हाथरस में ट्रैक्टर हटाने को लेकर चली गोली, एक युवक की मौत - हाथरस का समाचार
हाथरस में सासनी कोतवाली इलाके के गांव चंदैया में ट्रैक्टर निकालने के विवाद में गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. इस वारदात में जो लोग आरोपी बताए गए हैं. उनमें से एक जिला अस्पताल पहुंच गया.
चंदैया गांव के ही अशोक कुमार के दो बेटे अपना ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे. गांव में योगेश के घर के बाहर उनका ट्रैक्टर खड़ा हुआ था. जब अशोक कुमार के एक बेटे ने ट्रैक्टर हटाने को कहा, तभी योगेश और संदीप उनसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसमें अशोक के 24 साल के बड़े बेटे रॉबिन को गोली मार दी गई. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि रॉबिन को जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी योगेश और संदीप में से संदीप भी जिला अस्पताल पहुंचा. उसके सिर में चोट लगी थी.
इसे भी पढ़ें- केवल शौक पूरा करने के लिए करते थे बड़ी-बड़ी चोरियां, जानें पुलिस ने और क्या बताया
वहीं अस्पताल के सीएमएस सूर्य प्रकाश ने बताया कि गांव चदईया में एक ट्रैक्टर वाले ने दूसरे को रास्ता नहीं दिया. इसी पर गोली चली एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बॉडी अस्पताल में लाई गई है पोस्टमार्टम से पहले की प्रक्रिया की जा रही है. दूसरे का इलाज किया जा रहा है. जिसके सिर में गंभीर चोट है. बताया जा रहा है कि वह आरोपी है.