हाथरस : हाथरस जंक्शन पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जगदीश निवासी कस्बा मेंडू के रूप में हुई है. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है, जबकि प्रशासन ने इस बात को सिरे से नकार दिया. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हाथरस जंक्शन पुल के पास मिला युवक का शव, मची सनसनी
हाथरस जंक्शन पुल के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों और स्थानीय लोगों का मानना था कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है, जबकि प्रशासन ने इस बात को सिरे से नकार दिया. युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
दरअसल, हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू निवासी 24 वर्षीय युवक जगदीश हलवाई गिरी का काम करता था. शुक्रवार को वह घर से निकला तो उसके बाद घर वापस नहीं लौटा. परिजन जब सुबह उसकी तलाश करने निकले तो शव हाथरस जंक्शन पुल के पास पड़ा मिला. जानकारी होने पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोगों में चर्चा थी कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई है. वहीं मतृक के भाई मुकेश का भी यही मानना था.
सर्दी से युवक की मौत की जानकारी होने पर एसडीएम सदर अरुण कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और मृतक के परिजनों से बातचीत की. एसडीएम ने बताया कि मृतक को शराब पीने का शौक था. उसी के कारण युवक कहीं से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. एसडीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. एसडीएम ने कहा कि बाकी बिंदुओं की भी जांच की जा रही है.