हाथरस:जिले केसिकंदराराऊ कस्बा के चूड़ी बाजार में दीपावली पर पटाखे जलाने (fight over burning firecrackers) पर एक युवक से दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दीपावली की रात सिकंदराराऊ कस्बा के मोहल्ला चूड़ी बाजार में रहने वाला विशाल दीपावली पर अपने घर के सामने पटाखे जला रहा था. तभी घर के सामने रहने वाले बबलू पुत्र शब्बीर खान ने उसे पटाखे जलाने से मना किया. विशाल ने दीपावली का हवाला देते हुए इस बात का विरोध किया. विशाल का यह विरोध बबलू को नागवार लगा. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. बबलू पक्ष के महिला पुरुषों सहित 6 लोग वहां आ पहुंचे और विशाल को घर के सामने से खींचकर ले गये. सभी उसके साथ मारपीट करने लगे. विशाल की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए. लेकिन, परिजनों के सामने ही उसकी पिटाई की गई.