उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में कुश्ती देखने पहुंची साक्षी मलिक, भीड़ देखकर खुश हुई महिला पहलवान

महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik in Hathras) मंगलवार को हाथरस पहुंची. वह मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाली कुश्ती दंगल देखने आईं थीं.

Etv Bharat
महिला पहलवान साक्षी मलिक

By

Published : Sep 6, 2022, 11:11 PM IST

हाथरस:सन 2016 में ब्राजील के रियोडी जेनेरियो में हुए ओलंपिक खेलों में महिला कुश्ती में कांस्य पदक जितने वाली पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik in Hathras) मंगलवार को हाथरस पहुंचीं. वह हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाली कुश्ती दंगल को देखने आई हुईं थीं. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हाथरस में कुश्ती देखने वालों की भीड़ को देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता होती है. क्योंकि जिस खेल को वह पसंद करती हैं, उसे दुनिया भी पसंद करती है.

साक्षी ने हाथरस बुलाए जाने पर सांसद राजवीर सिंह दिलेर का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि हाथरस में दाऊजी के प्रांगण में वह तीसरी बार आई हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हाथरस क्या सभी छोटी-छोटी जगहों पर कुश्ती का क्रेज बढ़ रहा है.

मीडिया से बातचीत करती साक्षी मलिक

साक्षी ने कहा कि मैंने देखा है कि यहां के कुश्ती दंगल में कितनी भीड़ होती है. लोग कुश्ती को लेकर कितना ज्यादा उत्साहित रहते हैं. महिला पहलवान ने नौजवान पहलवानों को संदेश दिया कि पहलवान अपने कर्म पर विश्वास करें. सबसे पहले डिसिप्लिन होता है. डिसिप्लिन से रहेंगे, समय पर खाना, सोना, डाइट का ध्यान रखना बहुत जरूर है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे कोई अलग से हाथ पाव नहीं थे. मैंने बस कर्म किया. इसीलिए भगवान ने मुझे इस बड़े स्तर तक पहुंचाया है. राजनीति में जाने के सवाल पर महिला पहलवान ने कहा कि मैं अभी एक्टिव प्लेयर हूं. अभी मेरा फोकस सिर्फ मेरे खेल पर है.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: पहलवान दादा से प्रेरित होकर 12 साल की उम्र में साक्षी ने शुरू की रेसलिंग, अब गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details