हाथरस: जिले के गेट कोतवाली इलाके के इगलास अड्डा पत्थर वाली रोड पर एक बेकरी में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला था.
शहर के इगलास अड्डा पत्थर वाली रोड पर हाजी सलीम की बेकरी है. यहां फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद कस्बे का निवासी 28 वर्षीय काजिम काम करता था. गुरुवार की दोपहर काम करते के दौरान वह गुटका थूकने बाहर की तरफ गया. वहां पर एक कूलर रखा था.
बताया जाता है कि थूकने दौरान ही उसे बिजली का करंट लग गया और वह वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बेकरी मालिक हाजी सलीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी देते बेकरी मालिक हाजी सलीम. बेकरी मालिक ने बताया कि वह लंच करने घर गए हुए थे. तभी कारीगर के करंट लगने की जानकारी फोन से हुई. उन्होंने बताया कि वह इसके बाद तुरंत बेकरी पहुंचे और वहीं पर लोग उसे पीट रहे थे. इसके बाद उसे इजाल के लिए जिला अस्पताल में भर्ता कराया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस साल फरवरी माह में आगरा रोड पर कलवारी के निकट आशीर्वाद कुंज स्थित अचार- मुरब्बा बनाने की फैक्ट्री में दोपहर के समय बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. फैक्ट्ररी संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था.