उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: फैक्ट्री में मजदूर की करंट से मौत, परिजनों ने किया हंगामा - steel company of taliwaal brothers

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक मजदूर की फैक्ट्री में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद उसके परिजनों ने फैक्ट्री पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

हाथरस
मजदूर की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Jun 24, 2020, 7:41 PM IST

हाथरस: जिले की हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला उम्मेद की एक फैक्ट्री में काम करते वक्त करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री पर पहुंचकर हंगामा काटा. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. मृतक के परिजन फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हाथरस शहर की बसंत बाग कॉलोनी के रहने वाले मनोज टालीवाल की हाथरस गेट कोतवाली इलाके के गांव नगला उम्मेद में टालीवाल ब्रदर्स के नाम से स्टील की फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में रुहेरी गांव का रहने वाला कन्हैया काम करता था. बुधवार को कन्हैया फैक्ट्री में काम कर रहा था. तभी वहां पड़े बिजली के तार से उसे करंट लग गया, जिससे वह मूर्छित हो गया. आनन-फानन में दूसरे मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद शव को लेकर सभी फैक्ट्री आ गए और वहां फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का लगाते हुए हंगामा करने लगे. हंगामे की जानकारी पर हाथरस गेट कोतवाली के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा, सासनी की तहसीलदार निधि भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं कुछ लोग इस मामले में समझौता कराने के प्रयास में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details