हाथरसः देश के दूसरे शहरों की तरह यूपी के हाथरस जिले में भी सरकारी और गैर सरकारी सभी कार्यालय खोल दिए गए हैं. इस दौरान कोरोना से बचना बड़ी चुनौती है, इसके लिए जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी सुचिका सहाय ने कुछ सुझाव दिए हैं. कार्यालय में काम करने के साथ ही नई जीवनशैली अपनाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के वक्त कहा था की जान है तो जहान है. वहीं जिंदगी को पटरी पर लाने और दैनिक दिनचर्या को सुचारू रूप से चलाने के लिए फिर जान भी और जहान भी का नारा दिया गया.
रेलिंग छूने से बचें
जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी ने बताया कि अब सरकारी और निजी कार्यालय के खुलने के बाद अधिक सुरक्षा बरतना जरूरी है. जिसके तहत हमें हाथ मिलाने और गले लगने से बचना है. इन्हीं तौर-तरीकों में बदलाव से ही हम कोरोना को मात दे पाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार युवा लोगों को सीढ़ियों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. यदि ऑफिस दो या तीन मंजिल की हो तो बिना रेलिंग को छुए सीढ़ियों का प्रयोग करना बेहतर रहेगा.
कोहनी का करें प्रयोग
इस दौर में जितना हो सके उतना घर का खाना खाने में भलाई है, क्योंकि इससे आपसी संक्रमण फैलने से बचाव हो सकता है. कार्यालय में घर से खाने का सामान लाएं और लंच सभी के साथ बैठकर न करें. कार्यालय के दरवाजे खोलने के लिए संभव हो तो कोहनी का ही प्रयोग करें, क्योंकि लोग बार-बार दरवाजा खोलते और बंद करते हैं, ऐसे में से उसमें वायरस का खतरा अधिक रहता है. वर्क स्टेशन, कॉरिडोर, लिफ्ट, सीढ़ियों, पार्किंग स्थलों, मीटिंग रूम आदि को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था होनी चाहिए.