उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलाई सीख महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, ये बैंक दिलाएगा रोजगार - केनरा बैंक

उत्तर प्रदेश के हाथरस में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से टेलरिंग का प्रशक्षिण दिया जा रहा है. प्रशिक्षित महिलाओं और युवतियों को रोजगार दिलाने में केनरा बैंक मदद कर रहा, ताकि यह सभी आत्मनिर्भर बन सकें.

महिलाओं को दिया जा रहा टेलरिंग का प्रशिक्षण
महिलाओं को दिया जा रहा टेलरिंग का प्रशिक्षण

By

Published : Mar 4, 2021, 2:26 PM IST

हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को हाथरस का कैनरा बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान लगातार पंख देने का काम कर रहा है. प्रशिक्षण संस्थान में इन दिनों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से टेलरिंग प्रशिक्षण का काम पूरा होने जा रहा है. प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं और युवतियों का कहना है कि वह यहां पर काफी कुछ सीख चुकी हैं.

खुद का काम कर बनेंगी आत्मनिर्भर
संस्थान में सिलाई का प्रशिक्षण ले रहीं युवतियों और महिलाओं ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी. यहां सिखाए गए गुणों से वह खुद का स्वरोजगार कर दूसरे को भी रोजगार दे सकेंगी. यहां उन्हें मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण देने वाली रितु ने बताया कि यहां 25 युवतियां और महिलाएं हैं, जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. सभी बारीकी से ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्होंने बताया कि वो उन्हें सिलाई संबंधी सभी कुछ सिखा रही हैं, जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

मकसद युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना

संस्थान के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर एनके सेंगर ने कहा कि इस सेंटर का उद्देश्य है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए. निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है. ट्रेनिंग के बाद सभी महिलाएं और युवतियां स्वरोजगार कर सकेंगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार दिलाने में केनरा बैंक भी पूरी मदद करेगा, ताकि ये सभी आत्मनिर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details