उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- 'दोषियों को सजा मिले, निर्दोष कोई फंसे नहीं'

हाथरस जिले में मंगलवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं व बच्चियों ने न्याय की मांग की. उनका कहना है कि मृतका के पक्ष में भी न्याय चाहिए और किसी निर्दोष को सजा भी न मिले.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन
महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 9:49 AM IST

हाथरस: पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़िता के पड़ोसी गांव में भी लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिटिया को न्याय मिलना चाहिए और इस केस में फंसाये जा रहे निर्दोष को भी सजा न मिले. गांव के लोगों ने चंदपा क्षेत्र में आरोपियों के पक्ष में प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद कुछ लोग भड़क गए हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

मृतका के लिए न्याय की मांग.

मंगलवार को एक गांव में महिलाओं और बच्चियों ने हाथों में तख्तियां लेकर हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और कोई दोषी नहीं बचना चाहिए. प्रदर्शनकारी महिला निशा सिसोदिया ने कहा कि उन्हें लड़की के पक्ष में भी न्याय चाहिए और निर्दोष के पक्ष में भी न्याय चाहिए.

वहीं पिछले दिनों चंदपा में सर्व समाज की बैठक में भाग लेने वाले लोग डरे हुए हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग इस गांव में आ गए हैं. वह खेतों में भी छिपे हुए हैं, जो उनके बच्चों को धमकी दे रहे हैं कि जान से मार देंगे और मां-बहन को उठा लेंगे. महिला ग्राम प्रधान के बेटे राम कुमार ने बताया कि यह सब नेतागिरी की वजह से हो रहा है. हाथरस में अभी तक ऐसा नहीं हुआ था. यह सिर्फ वोटों की खातिर राजनीति हो रही है. उन्होंने बताया कि आस-पास के गांव के सभी लोग इस धमकी के बाद डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details