हाथरस:जिले में बुधवार को राज्य महिलाओं की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, सदस्य निर्मला दीक्षित ने महिला और बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में सुनवाई की. आयोग की टीम ने कुछ फैक्टरियों का दौरा कर उनमें चल रहे स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी ली. आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं पहले से अधिक जागरूक हैं. जनसुनवाई के दौरान अधिकांश केस घरेलू हिंसा के सामने आए हैं.
'महिलाएं पहले से ही हैं जागरूक'
आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने हाथरस के बहुचर्चित बिटिया प्रकरण पर बताया कि आयोग ने इस पर पूरा संज्ञान लिया था. किसी भी घटना का आयोग प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाता है. योगी सरकार 24 घंटे इसके लिए तत्पर है. सरकार महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत अधिकांश महिलाएं अपने घरों में ही बैठकर अपनी आर्थिक व्यवस्था और अपने आप को सशक्त बना रही हैं. जो महिलाएं घर से बाहर निकलती है, वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर रही हैं.