हाथरस: जिले में कोहरे की वजह से दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथरस: दो सड़क हादसों में एक महिला की मौत, 14 घायल - 1 died
हाथरस में कोहरे की वजह से दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए.
राजस्थान के धौलपुर से कुछ लोग गंगा स्नान के लिए सोरों जा रहे थे, जैसे ही वह लोग हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू के नजदीक पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. दुर्घटना में 33 साल की महिला रामा देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल मिलाकर 35 लोग सवार थे.
वहीं सिकंदराराऊ रोड पर करौली से गंगा स्नान करने आए कुछ लोगों की बोलेरो जीप कोहरे की वजह से खंभे से टकरा गई. इस दुर्घटना में घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि मेंडू के पास हुई दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और दोनों सड़क हादसों के घायलों को अस्पताल में लाया गया था.