उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहीं महिला कांस्टेबल - हाथरस में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में महिला कांस्टेबल क्षमा यादव कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हुई हैं. महिला कांस्टेबल 'घरों में रहें, सुरक्षित रहें' की स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को सजग कर रही हैं.

महिला कांस्टेबल लोगों को कर रही जागरूक
महिला कांस्टेबल लोगों को कर रही जागरूक

By

Published : Apr 16, 2020, 11:19 PM IST

हाथरस: जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. महिला आरक्षी भी किसी से कम नहीं नजर आ रही हैं. महिला कांस्टेबल 'घरों में रहें, सुरक्षित रहें' की स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को सजग करने में लगी हुई है.


जिले में पुलिस, डॉक्टर तक न पहुंच पाने वालों को घर-घर जाकर दवा दिला रही है. वहीं एक महिला आरक्षी क्षमा यादव अपने पैसों से गरीब जरूरतमंद महिलाओं को राशन दे रही है. वह अपने कुछ और साथियों के साथ 'घरों में रहें, सुरक्षित रहें ' के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई हैं.

मैनपुरी जिले की रहने वाली क्षमा यादव कोरोना वारियर की तरह लोगों की मदद करने में जुटी हैं. क्षमा यादव की छोटी बहन आकांक्षा यादव भी उन्हीं के साथ रहती हैं. दोनों बहनें कोतवाली में तैनात अन्य महिला कांस्टेबल को साथ लेकर लोगों को घरों पर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक कर रही हैं. आकांक्षा ने बताया कि उन्होंने इन पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया है कि सभी लोग अपने घरों में रहें. बहुत जरूरी काम हो तभी घरों से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details