हाथरसः मुरसान कोतवाली इलाके के गांव कलू की नगरिया में एक विवाहिता को दहेज की खातिर ससुरालीजनों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के 7 ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हाथरसः दहेज के लिए महिला की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
यूपी के हाथरस जिले में विवाहिता को पीटा गया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
मथुरा जिले की बलदेव कोतवाली इलाके के गांव सेहत के पप्पू ने अपनी दो बेटियों सुधा और आरती की शादी मई 2019 में मुरसान कोतवाल इलाके के गांव कलू की नगरिया के हरदयाल के दो बेटों चंद्रप्रकाश और जयप्रकाश के साथ की थी. दोनों बेटियों को उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर दोनों बहनों का उत्पीड़न करने लगे थे.
सोमवार को सुधा का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. उसके बाद उसके पति, जेठ, सास, ससुर, ननद आदि ने मिलकर उसे इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी मौत हो गई. मृतका की छोटी बहन आरती जो उसी घर में ब्याही है, ने बताया कि दोनों बहनों को ससुराल में सभी लोगों ने खूब मारा पीटा. मार पिटाई में उसकी बहन सुधा की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.