उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: महिला प्रधान ने पेश की मिसाल, एक महीने में बनवाए 275 शौचालय - swachh bharat mission in hathras

उत्तर प्रदेश में हाथरस के एक गांव की ग्राम प्रधान ने गांव में साफ सफाई रखने का बीड़ा उठाया है. ग्राम प्रधान ने गांव में एक महीने में 275 शौचालय बनवाकर रिकॉर्ड कायम किया है.

महिला प्रधान ने शौचालय बनवाकर रिकॉर्ड किया कायम.

By

Published : Oct 6, 2019, 3:55 AM IST

हाथरस: नारी सशक्तिकरण के युग में महिलाएं भी विकास में अपनी खासी भागीदारी निभा रही हैं. प्रदेश में गांव की तस्वीर बदलने के लिए महिला प्रधान भी केंद्र और प्रदेश सरकार के अभियानों को गति दे रही हैं. हाथरस के मुरसान ब्लाक के गांव जटोई की प्रधान मिसाल बनकर उभरी हैं. उन्होंने अपने गांव में एक महीने में 275 शौचालय बनवाकर रिकॉर्ड कायम किया है.

महिला प्रधान ने शौचालय बनवाकर रिकॉर्ड किया कायम.

शौचालय बनवाकर रिकॉर्ड किया कायम

2 अक्टूबर 2014 को केंद्र सरकार ने स्वच्छता अभियान को शुरू करते हुए घर-घर शौचालय बनाने के लिए पूरे देश में एक मुहिम छेड़ी थी. जिसमें नामचीन हस्तियों के साथ-साथ आम जनता ने भी अपनी भागीदारी निभाई. जिसे लेकर ग्रामीण स्तर पर प्रधानों ने गांव में साफ-सफाई रखने का बीड़ा उठाया है. आपको बता दें कि हाथरस के गांव जटोई की महिला प्रधान प्रवेश देवी ने गांव को ओडीएफ घोषित कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया और उन्होंने एक महीने में 275 शौचालय बनवाकर एक रिकॉर्ड कायम किया.

जानिए ग्राम प्रधान ने क्या कुछ कहा

प्रवेश देवी ने बताया कि शौचालय बनवाना तो मुश्किल नहीं था, लेकिन उसका इस्तेमाल कराने के लिए लोगों को जागरूक करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आज ग्राम प्रधान से सभी लोग खुश हैं और गांव में साफ-सफाई रखने में सभी का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि साफ-सफाई के साथ ही उन्होंने एक दिन में 12 हजार पेड़ लगवाए हैं. प्लास्टिक का प्रयोग छोड़ कपड़े का थैला प्रयोग करें, इसके लिए भी वह लोगों को जागृत करने का काम कर रही हैं.

डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट ने कहा
डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट राहुल सिंह ने बताया कि महिलाओं से ज्यादा कोई अच्छे से नहीं समझ सकता कि खुले में शौच जाने में क्या-क्या दिक्कतें आती हैं. इसी के मद्देनजर प्रधान प्रवेश देवी ने शौचालय बनवाने के अभियान को एक चुनौती के तौर पर लिया और गांव को ओडीएफ घोषित कराया. उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के ग्राम प्रधानों ने भी प्रवेश देवी से प्रेरणा ली. ग्रामीण भी प्रधान प्रवेश देवी के कार्य की सराहना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details