उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: विवाहिता का शव पेड़ पर लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप - married woman died in hathras

यूपी के हाथरस में विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है.

etv bharat
एंबुलेंस.

By

Published : Jul 3, 2020, 10:39 PM IST

हाथरस: जिले के हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव ओढ़पुरा में गांव के बाहर एक खेत में विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता के पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है.

बदायूं जिला के थाना उझानी इलाके के गांव हुसैनपुर खेड़ा के छत्रपाल ने अपनी बेटी रामप्यारी की शादी करीब 6 साल पहले हाथरस जंक्शन इलाके ओढ़पुरा के भीकम सिंह के साथ की थी. छत्रपाल ने बेटी की शादी में अपनी सामर्थ से अधिक सामान दिया था. फिर भी उसकी बेटी के ससुराल के लोग खुश नहीं थे. इसी बात को लेकर ससुराल के लोग आये दिन रामप्यारी का उत्पीड़न करते रहते थे. शुक्रवार को गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर एक खेत में पेड़ पर रामप्यारी का शव लोगों ने लटका देखा. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने शव को पेड़ से नीचे उतार लिया.

सुसरालीजन मौके से फरार

बेटी की मौत की सूचना के बाद पिता छत्रपाल अपने परिवार के लोगों के साथ गांव पहुंच गये. आरोप है कि पति, सास, जेठ और जेठानी ने रामप्यारी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है. पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही मृतका के ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति भीकम सिंह सहित चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details