उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला का पैर फिसला, अस्पताल में भर्ती

हाथरस जिले के रेलवे स्टेशन में एक महिला का चलती ट्रेन से फिसलने का मामला सामने आया है. महिला कासगंज जाने के लिए हाथरस रेलवे स्टेशन आई थी. तभी धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ने के दैरान यह हादसा हो गया. पैर फिसलने के कारण महिला घायल हो गई. महिला को जिला अस्पताल लाया गया.

etv bharat
चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला का पैर फिसला

By

Published : Feb 6, 2020, 1:54 AM IST

हाथरस:जिले के रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई. ट्रेन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला का पैर फिसला.
कासगंज जिले के थाना अमापुर के गांव सुजरई के कुछ लोग बुधवार को एक शादी समारोह में जा रहे थे. यह लोग दिल्ली से हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरे. जब यह सभी लोग कासगंज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. तभी एक महिला, मुन्नी देवी का पैर फिसल गया. पैर फिसलने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गई.

इसे भी पढ़ें:-ट्रस्ट के एलान की तारीख पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खड़े किए सवाल, दिए ये तर्क

गनीमत रही कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं लगी और वह बच गई. घायल मुन्नी देवी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details