हाथरस:जनपद के कस्बा सिकंदराराऊ में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल में महिला की मौत पर बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा.
मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्कान हॉस्पिटल में करीब 40 साल की महिला सीमा पत्नी शिशु पाल निवासी नगला सिंघी निधौली कलां जिला एटा बुधवार की शाम को इलाज के लिए आई थी. परिजनों का आरोप है कि महिला का गलत उपचार करने की वजह से उसकी मौत हुई है. महिला के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में सीमा का रसोली का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद अस्पताल के संचालक ने पहले खून चढ़ाने की बात कही और उसके बाद खून उपलब्ध ना होने की बात कहकर अलीगढ़ जाने के लिए कह दिया. जब परिजन महिला को लेकर अलीगढ़ पहुंचे, तो पता चला कि महिला की मौत काफी देर पहले हो चुकी है.