उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से महिला की मौत, छह लोग घायल

हाथरस के एक गांव में सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चला रहा है. इसमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By

Published : Feb 24, 2021, 12:22 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 1:50 AM IST

हाथरस में सिलेंडर फटा.
हाथरस में सिलेंडर फटा.

हाथरस:हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव गंगचौली में एक सिलेंडर आग लगने पर फट गया. सिलेंडर के फटने से मकान भी ढह गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और पांच बच्चे झुलस गए. इनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है.

हाथरस में सिलेंडर फटा.
मकान ढहने से दब गया पूरा परिवार

मंगलवार शाम गांव गंगचौली के बसंत लाल की पत्नी लता देवी (45) घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई. परिजनों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, तभी सिलेंडर फट गया. धमाके से मकान भी ढह गया. धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए. आग लगने और मकान के ढहने से परिवार के सभी सात लोग दब गए. ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से बसंत लाल, उसकी पत्नी लता देवी, पांच बच्चे किरण, सोनिया, राखी, राशि और विपुलेश को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लता देवी को मृत घोषित कर दिया. बाकी सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी बच्चे 4 से 13 साल की उम्र के बीच के हैं.

ग्रामीणों की अस्पताल स्टॉफ से हुई नोकझोक

गंभीर रूप से झुलसे और घायल बच्चों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किए जाने पर गांव और परिवार के लोगों की अस्पताल के स्टॉफ से नोकझोक हो गई. गांव वाले और परिवार के लोग चाहते थे कि बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में ही हो. इन्हें रैफर न किया जाए. बाद में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आईवी सिंह इमरजेंसी पहुंचे. उन्होंने जिला महिला अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ को बुलवाया. उनके परीक्षण करने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चे रेफर किए जाते हैं या नहीं.

हादसे के वक्त घर में बन रहा था खाना

बसंत लाल के भाई छोटे लाल ने बताया कि घर में खाना बन रहा था. तभी सिलेंडर में आग लग गई और वह फट गया. इसमें परिवार के सभी सात लोग झुलसे हैं.

पढ़ें:शाहजहांपुर में जली मिली BA छात्रा की हालत गंभीर, सिविल अस्पताल में भर्ती

तीन बच्चों की हालत गंभीर

अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सूर्य प्रकाश ने बताया कि गांव गंगचौली में सिलेंडर फटा है. इससे मकान भी ढह गया. 6 लोग अस्पताल में घायल अवस्था में लाए गए हैं. इनमें 5 बच्चे और उनका पिता है. एक महिला मृत अवस्था में लाई गई थी. उन्होंने बताया कि 3 बच्चे सीरियस हैं, उन्हें रेफर करने की जरूरत पड़ सकती है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details