हाथरसः पानी की टंकी लोगों की पानी की समस्या दूर करने के लिए बनाई जाती है, लेकिन हाथरस में सुनीता नाम की एक महिला ने इसे अपनी समस्याओं के समाधान का हथियार बना लिया है. वह मंगलवार को तीसरी बार आपनी समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गयी. सुनीता सिंह के पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और समझ-बुझाकर उन्हें नीचे उतारा. इस दौरान वह करीब एक घंटे तक पानी की टंकी पर ऊपर रहीं.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला का नगला निवासी सुनीता सिंह बिजली कनेक्शन काटे जाने और चोरी का मुकदमा दर्ज हो जाने से नाराज थी. नाराज सुनिता सिंह हाथरस नगर में घास की मंडी इलाके में मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गयी. मौके पर पहुची पुलिस प्रशासन टीम ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारा. करीब एक घंटे चले हंगामें के बाद अधिकारियों से मिले आश्वासन पर महिला टंकी से नीचे उतर आई. गौरतलब है कि यह महिला पहले भी दो बार पानी की टंकी पर चढ़ चुकी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला का नगला में सुनीता सिंह का मकान है. सुनीता सिंह का आरोप है कि वह इस मकान में रहती नहीं हैं, जबकि बिजली विभाग ने उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया. इसी को लेकर सुनीता देवी ने अपनी नाराजगी जताई और कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई.