हाथरस: रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर झाड़ियों में एक महिला का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस महिला की शिनाख्त कर रही है. पुलिस अधिकारी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका भी जता रहे हैं.
सिर कटा शव मिलने से हड़कंप
हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में जब ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो झाड़ियों के पास महिला का सिर कटा शव ग्रामीणों को दिखाई दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस महिला के सिर को ढूंढने के प्रयास कर रही है और मौके पर छानबीन में जुटी हुई है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके.