उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: महिला का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - महिला का शव बरामद

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला का सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला का सिर कटा मिला शव

By

Published : Sep 20, 2019, 8:00 AM IST

हाथरस: रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर झाड़ियों में एक महिला का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस महिला की शिनाख्त कर रही है. पुलिस अधिकारी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका भी जता रहे हैं.

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

सिर कटा शव मिलने से हड़कंप
हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में जब ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे तो झाड़ियों के पास महिला का सिर कटा शव ग्रामीणों को दिखाई दिया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस महिला के सिर को ढूंढने के प्रयास कर रही है और मौके पर छानबीन में जुटी हुई है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके.

ये भी पढ़ें:-बरेली: सड़क किनारे मिला महिला का शव, मचा हड़कंप

हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन पर एक महिला की डेड बॉडी मिली है, जिसका सिर कटा हुआ है. प्रथम दृष्टया यह सुसाइड या हत्या कर शव फेंके जाने का केस लग रहा है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जैसे ही शिनाख्त होती है फिर उसमें वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details