उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: बंद मकान में 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप - हाथरस ताजा खबर

हाथरस के गेट कोतवाली इलाके के अंतर्गत गोकुलधाम कॉलोनी में एक मकान से 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ. महिला का शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंद मकान से बरामद हुआ महिला का शव
बंद मकान से बरामद हुआ महिला का शव

By

Published : May 22, 2020, 9:24 AM IST

हाथरस:जिले के गेट कोतवाली इलाके के अंतर्गत एक मकान में 40 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला मकान में अकेली रह रही थी. मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मामले की जांच करती पुलिस
जिले के गेट कोतवाली इलाके की गोकुलधाम कॉलोनी के एक मकान में चरण सिंह की 40 साल की बेटी सुषमा अकेली रहती थी. उसकी मां अक्सर उसके पास आती जाती रहती थी. लॉकडाउन से पहले सुषमा की मां, उसके पिता के पास जयपुर चली गई थी. इस कारण इन दिनों सुषमा घर पर अकेली थी. बृहस्पतिवार की देर शाम को कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि सुषमा के बंद मकान से दुर्गंध आ रही है.
घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम
सूचना के बाद एसएचओ मनोज कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मकान को खोलकर देखा तो उसमें महिला की सड़ी हुई लाश पड़ी थी. एसपी गौरव बंसवाल, एएसपी सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे. अन्य संभावनाओं के मद्देनजर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details