हाथरस: जिले की हासायन कोतवाली क्षेत्र के सिंचावली गांव में करीब दस बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड के पहंचने तक सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने का कारण खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी को माना जा रहा है.
हाथरस: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के हाथरस जिले में खेत में काटकर रखी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई. घटना में किसान की दस बीघे की फसल जलकर खाक हो गई.
![हाथरस: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक wheat crop caught fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6711674-13-6711674-1586343288734.jpg)
कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
रति का नगला के पास गांव सिंचावली के खेत में गांव पिछोती के रहने वाले सुरेंद्र ने बटाई पर गेहूं की फसल की थी. इसके लिए उसने गांव रति के नगला के प्रधान पति देवेंद्र का तीन बीघा खेत लिया था. बुधवार की दोपहर काट कर रखी गई फसल में अचानक आग लग गई.
फसल में आग लगने सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड आई तब तक सारी फसल जल चुकी थी. जिले में फसलों में आग की घटना लगातार सामने आ रही है. हसायन क्षेत्र के ही बाबस गांव में तीन किसानों का 30 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.