उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीवन में जल का बहुत महत्व, जल संरक्षण के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में ब्रह्मा कुमारी संस्थान ने जल संरक्षण के लिए गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया. कार्यक्रम में जनपद के जिलाधिकारी मुख्य अतिथि रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है.

जल संरक्षण के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी

By

Published : Sep 11, 2019, 9:38 AM IST

हाथरस:जनपद में 'जल है तो कल है' स्लोगन के साथ लोगों को जल संरक्षण के लिया जागरूक करने का काम लगातार जारी है. मंगलवार को जनपद के दाऊजी मेला रिसीवर कैम्प में जल संरक्षण प्रोत्साहन गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने भाग लिया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो अपने आप ही लोग जल संरक्षण करने लगेंगे.

जल संरक्षण के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी
प्रजापति ब्रह्मा कुमारी संस्थान के आयोजित जल संरक्षण गोष्ठी प्रदर्शनी में पर्यावरण प्रेमियों राजनेताओं आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम में जल संरक्षण के उपकरणों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही लोगों को वीडियो दिखाकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने जल प्रेरकों को सम्मानित भी किया.

हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है

  • जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है.
  • इसको बचाने के लिए जन सहभागिता की जरूरत है.
  • उन्होंने बताया कि 'जल शक्ति अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
  • गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
  • देश भर के 255 जिलों में जनपद 58 वें स्थान पर है.
  • प्रशासन द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
  • उन्होंने बताया कि रेन वाटर स्ट्रक्चर बनवाए गए हैं,बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया है.

नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि, जल संरक्षण अभियान को प्रधानमंत्री ने एक आंदोलन के रूप में शुरू किया है. इसको देखते हुए जनपद में कार्य किया जा रहा है. रैली पोस्टर आदि के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details