उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस : छात्राओं का आरोप, नहाते समय वार्डन खींचती है तस्वीरें - हाथरस न्यूज

डाइट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वार्डेन पर नहाते समय फोटो खींचने का आरोप लगाया था. इसी को लेकर रविवार को कुछ अभिभावक विद्यालय पहुंचे थे. अधिकारियों की मौजूदगी में अभिभावकों ने अपनी बात रखी. सभी ने कहा कि उन्हें बच्चियों की बेज्जती करने वाली वार्डेन नहीं चाहिए.

अभिभावकों के पहुंचने पर वार्डेन ने बुलाई पुलिस

By

Published : Feb 11, 2019, 7:19 PM IST

हाथरस : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को गार्जियंस के स्कूल पहुंचने पर वार्डेन ने पुलिस बुला ली. इससे स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की वार्डेन यहां रहने वाली छात्राओं की गलत तस्वीरें खींचती है. इसकी सूचना जब बीएसए को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए. बीएसए ने कहा कि महिला अधिकारियों की टीम से मामले की जांच कराई जाएगी.

बीएसए ने दिए जांच के आदेश

हाथरस के डाइट परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वार्डेन पर उनके नहाते समय फोटो खींचने का आरोप लगाया था. इसी बात को लेकर रविवार को कुछ अभिभावक विद्यालय पहुंचे थे. सोमवार को फिर कुछ अभिभावकों के वहां पहुंचने पर वार्डेन ने विद्यालय में हंगामे की सूचना देकर पुलिस को बुला लिया. जब हंगामे की जानकारी बीएसए हरिश्चंद्र को हुई तो वे कुछ कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे. अधिकारियों की मौजूदगी में अभिभावकों ने अपनी बात रखी. सभी ने कहा कि उन्हें अपनी बच्चियों की बेज्जती करने वाली वार्डेन नहीं चाहिए.

वहीं अधिकारियों ने वार्डन और अभिभावकों की बातें सुनीं. बीएसए हरिश्चंद्र ने बताया कि वह पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने महिला अधिकारी और टीचरों की टीम बनाई है. वह जांच कर हकीकत का पचा लगाएंगी. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details