उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस बार एसोसिएशन के लिए मतदान हुआ संपन्न - हाथरस न्यूज

यूपी के हाथरस जिले में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान संपन्न हो गया. इसके लिये वोट शाम 4 बजे तक डाले गए. वहीं मतदान पूरा हो जाने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसका परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है.

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान जारी
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान जारी

By

Published : Oct 9, 2020, 5:09 PM IST

हाथरस: जिले में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान संपन्न हो गया. बार एशोसिएशन के चुनाव में वोट शाम 4 बजे तक डाले गए. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. मतदान पूरा हो जाने के बाद वोटों की गिनती जारी है.

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. नगरपालिका ने भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई व्यवस्था की है. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का यह चुनाव वर्ष 2020-21 के लिए संपन्न कराया गया है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव व सह सचिव पद के लिए वोट डाले गए हैं.

जानकारी देते चुनाव मुख्य अधिकारी.
चुनाव मुख्य अधिकारी विवेक कटारा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव हर साल की तरह संपन्न कराया गया है. यह चुनाव सत्र 2020-21 के अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव द्वितीय के पद के लिए हो रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 478 है. इसके साथ ही कहा कि चुनाव के परिणाम शुक्रवार देर शाम तक आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details