हाथरसःविधानपरिषद आगरा खंड शिक्षा के स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान ठीक सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. हाथरस में 15,538 वोटर स्नातक और 3,015 शिक्षक निर्वाचन के हैं. वोटिंग के लिए 31 बूथ बनाए गये हैं. स्नातक के लिए 23 और शिक्षक खंड के लिए 8 बूथ बनाये गये हैं. जिनमें मतदान जारी है. मतदान शांतिपूर्वक खत्म हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. कोविड-19 को लेकर सरकार की गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है.
स्नातक-शिक्षक के लिए हाथरस में 31 बूथों पर वोटिंग जारी - हाथरस ख़बर
उत्तर प्रदेश विधानपरिषद आगरा खंड के शिक्षा के स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान चल रहा है. हाथरस में 15,538 वोटर स्नातक और 3,015 वोटर शिक्षक निर्वाचन के हैं. जिसके लिए 31 बूथ बनाये गये हैं.
![स्नातक-शिक्षक के लिए हाथरस में 31 बूथों पर वोटिंग जारी हाथरस में 31 बूथों पर वोटिंग जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9722425-375-9722425-1606800443943.jpg)
निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान कराने के पुख्ता इंतजाम
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के मुताबिक इस चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराए जाने की पूरी तैयारियां जिला प्रशासन ने की हैं. उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो गया है. लोगों ने अपने वोट डालने शुरू कर दिए हैं. किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आ रही है. अगर शिकायत मिलती भी है तो उसके लिए पर्याप्त बंदोबस्त किये गये हैं. पीठासीन अधिकारी के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, लेखपाल और पुलिस ड्यूटी पर हैं. हम खुद भी पूरे समय राउंड पर रहेंगे.