उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: अबकी परिवर्तन को मतदान करेंगे सादाबाद विधानसभा के मतदाता - Hathras big news

हाथरस: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं और सड़कों पर सरेआम सियासी चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में अब आम लोग भी खास अंदाज में अबकी सियासी राय रखने के साथ ही दिल के भीतर दबे गुबार को बाहर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के मुरसान कस्बा पहुंची.

अबकी परिवर्तन को मतदान करेंगे सादाबाद विधानसभा के मतदाता
अबकी परिवर्तन को मतदान करेंगे सादाबाद विधानसभा के मतदाता

By

Published : Oct 8, 2021, 10:38 AM IST

हाथरस:सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं और सड़कों पर सरेआम सियासी चर्चाएं हो रही हैं. ऐसे में अब आम लोग भी खास अंदाज में अबकी सियासी राय रखने के साथ ही दिल के भीतर दबे गुबार को बाहर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के मुरसान कस्बा पहुंची और वहां के लोगों से उनकी मौजूदा सियासी परिदृश्य पर राय जानने के अलावे विधायक के उन वादों पर बात की, जो विधायक ने चुनाव के दौरान किए थे और आज तक पूरे नहीं हो सके हैं.

अबकी परिवर्तन को मतदान करेंगे सादाबाद विधानसभा के मतदाता

दरअसल, मुरसान कस्बे का अपना एक समृद्ध इतिहास है और इसी कस्बे में राजा महेंद्र प्रताप सिंह भी रहा करते थे. खैर, हम उस राजा महेंद्र प्रताप सिंह की बात कर रहे हैं, जिनके नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों अलीगढ़ में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी. खैर, क्षेत्र में सूबे की योगी सरकार को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही, लेकिन बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय के क्षेत्र में न आने से लोग खासा नाराज दिखे.

एक बुजुर्ग ने बताया कि क्षेत्र में मौजूदा विधायक ने न तो कोई काम किया है और न ही यहां के लोगों की खैर-खबर जानने को कभी आए. वहीं, उन्होंने कहा कि अगला विधायक यहां भाजपा का होगा. हमने बसपा पर विश्वास कर गलती की, पर अबकी अपनी गलती को सुधारेंगे. प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार भी भाजपा की होगी, क्योंकि इस सरकार ने सूबे में बढ़िया काम किया है.

इसे भी पढ़ें - सिवालखास विधानसभा: लोगों को BJP के 'सबका साथ सबका विकास' पर नहीं रहा विश्वास

इधर, एक अन्य बुजुर्ग ने बताया कि सरकार तो बढ़िया चल रही है. लेकिन विधायक जी यहां नहीं आते. विधायक रामवीर उपाध्याय ने पहले तो बहुत काम किए थे, ऊर्जा मंत्री भी रहे. लेकिन अब कुछ नहीं करते. खैर, हम सूबे की योगी सरकार के कामकाज से खुश हैं और अबकी भाजपा को अपना वोट देंगे.

इधर, चाय की दुकान पर मिले एक शख्स ने बताया कि अब तो बढ़िया सरकार आनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार आनी चाहिए, जो बढ़िया काम करती है. विधायक के कामकाज पर उन्होंने कहा कि विधायक ने अच्छा काम किया है.

लेकिन चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने योगी सरकार के कामकाज को सही ठहराते हुए इस सरकार से कुछ मांग भी रखीं. उन्होंने कहा कि अगर तेल की एक लीटर से कम की पैकिंग बाजार में उपलब्ध कराई जाए तो गरीबों के लिए सहूलियत होगी. क्योंकि हर कोई एक लीटर तेल नहीं खरीद सकता.

आगे उन्होंने कहा कि महंगाई से हमें कोई खास परेशानी नहीं है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय की भी जमकर तारीफ की. वहीं, बाजार में मिले एक अन्य शख्स ने कहा कि वे अपने विधायक और प्रदेश की योगी सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

लेकिन भगवान दास नाम एक व्यक्ति ने प्रदेश सरकार के कामकाज और विधायक के कामकाज से अनभिज्ञता प्रकट की. इधर, पंकज नाम के एक युवा ने कहा कि सरकार अच्छी होनी चाहिए, जो बढ़िया काम करें, साफ-सफाई होती रहे, बिजली लोगों को मिले और उनके क्षेत्र में उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही कोई डिग्री कॉलेज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details