हाथरस: अपर जिलाधिकारी कार्यालय में लोगों की भीड़ नजर आई. भीड़ की तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद अपर जिलाधिकारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में कहा कि आप गलत कह रहे हैं. हमारे यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
हाथरस : ADM कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, तस्वीरों ने खोली पोल - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन
हाथरस के अपर जिलाधिकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कार्यालय में अपना काम लेकर पहुंचे लोग पास-पास खड़े नजर आए.
अपर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की बात से इनकार कर दिया है
कार्यालय के बाहर से लेकर अंदर तक लोग एक दूसरे के पास-पास खड़े थे. ऐसे में जब सरकारी अधिकारी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो फिर आम आदमी कोरोना वायरस जैसी महामारी से कैसे दूरी बना पाएगा.
प्रदेश में 32 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है. उनमें हाथरस, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, महाराजगंज, शाहजहांपुर और कौशांबी शामिल है.