उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाथरस : ADM कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, तस्वीरों ने खोली पोल

By

Published : Apr 23, 2020, 8:24 AM IST

हाथरस के अपर जिलाधिकारी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कार्यालय में अपना काम लेकर पहुंचे लोग पास-पास खड़े नजर आए.

violation of social distance in hathras
अपर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की बात से इनकार कर दिया है

हाथरस: अपर जिलाधिकारी कार्यालय में लोगों की भीड़ नजर आई. भीड़ की तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद अपर जिलाधिकारी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने गुस्से में कहा कि आप गलत कह रहे हैं. हमारे यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

अपर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन से इनकार किया.

कार्यालय के बाहर से लेकर अंदर तक लोग एक दूसरे के पास-पास खड़े थे. ऐसे में जब सरकारी अधिकारी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो फिर आम आदमी कोरोना वायरस जैसी महामारी से कैसे दूरी बना पाएगा.

कार्यालय के बाहर से लेकर अंदर तक लोग एक दूसरे के पास-पास खड़े थे.

प्रदेश में 32 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना का कोई मरीज नहीं है. उनमें हाथरस, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, महाराजगंज, शाहजहांपुर और कौशांबी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details