उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खारे पानी का ऐसा कहर...कि मिट्टी तक हो गई जहर - खारे हो गए हाथरस के खेत और ढाई लाख लोगों का जीवन

यूपी के हाथरस में 61 ग्राम पंचायतों के 150 गांव इस समय खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने खारे पानी की समस्या को लेकर कई बार आंदोलन भी किया, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

खारे हो गए हाथरस के खेत और ढाई लाख लोगों का जीवन

By

Published : Nov 9, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 5:07 PM IST

हाथरस:जिले के 61 ग्राम पंचायतों के 150 गांव इस समय खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने खारे पानी की समस्या को लेकर कई बार आंदोलन भी किया, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

खारे हो गए हाथरस के खेत और ढाई लाख लोगों का जीवन.


खारे पानी से जूझ रहे 150 गांव
1997 में हाथरस को जिला घोषित किया गया, जिसके बाद लोगों की मूलभूत समस्याएं प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी की, लेकिन हाथरस में खारे पानी की मुख्य समस्या विकराल रूप लिए हुए है. हाथरस के 61 ग्राम पंचायतों के 150 गांव इस समय खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार खारे पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किए गए हैं. लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. प्रशासनिक अधिकारी बजट का अभाव बताकर लोगों को टहला रहे हैं, जिसकी वजह से सालों से यह समस्या लोगों के जीवन पर बहुत असर डाल रही है.

खारे पानी ने खेत भी कर दिए खराब
हाथरस में काफी समय से खारे पानी की समस्या लोगों के लिए जीवन का संकट बनती जा रही है. जी हां हाथरस के लगभग 61 ग्राम पंचायतों में खारे पानी की समस्या विकराल रूप लिए हुए है. इस खारे पानी की समस्या से हाथरस के 150 गांव पीड़ित हैं. यही नहीं खारे पानी की समस्या से लोगों की फसल पर भी भारी नुकसान हो रहा है. फसलों में खारा पानी लगने से खेतों की मिट्टी भी बेकार होती जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं.

दूर के गांव से लाते हैं मीठा पानी
हाथरस के विकासखंड हसायन, सादाबाद, सिकंदराराऊ, मुरसान आदि जगहों पर खारे पानी की समस्या मूल रूप से है. वहीं विकासखंड हसायन में ज्यादातर ग्राम पंचायत हैं जो खारे पानी की शिकार हैं. लोग पीने का पानी लेने के लिए 5 से 8 किलोमीटर दूसरे गांवों में जाते हैं. इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ स्कूली बच्चे सुबह-सुबह स्कूल जाने से पहले पानी लेने जाते हैं. लंबी कतारों में खड़े रहकर पानी भरने का इंतजार करते हैं, जिसके कारण वह लेट हो जाते हैं और उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है.

यहां अपनी बेटियों की शादी करने से कतराते हैं लोग
ग्राम पंचायतों में कुछ लोगों का कहना है कि अब लोग युवकों की शादी करने से भी कतरा रहे हैं . विकासखंड हसायन के गांव नगला माया और महासिंहपुर में लोग अपनी बेटियों की शादी करने से कतरा रहे हैं. लोगों का कहना है के ऐसे गांव में अगर हमारी बेटी की शादी होगी तो उसको भी पानी भरने के लिए गांव से दूर जाना पड़ेगा. ऐसे में यहां के ज्यादातर ग्रामीण युवक अविवाहित ही है.

खारे पानी की समस्या के लिए कई सालों से कर रहा आंदोलन
विकासखंड हसायन के गांव नगला माया के रहने वाले चंद्रपाल सिंह ने पिछले दिनों खारे पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए आंदोलन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री तक पत्र भेजें. वहीं शासन-प्रशासन द्वारा सालों बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर चंद्रपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने की गुहार तक लगा दी. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक को नजर बंद कर दिया. अभी तक खारे पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया है. जिसकी वजह से हाथरस की मूलभूत खारे पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: स्कूली बच्चों ने स्पेशल तरीके से वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया
हाथरस जिले में लगभग 61 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां खारे पानी की समस्या है.सबसे ज्यादा हसायन ब्लॉक में खारे पानी की समस्या है .इस ग्राम पंचायत के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेज दिया गया है ..लेकिन अभी उसकी धनराशि हमें नहीं मिल पाई है. जब शासन से पैसा स्वीकृत होगा तो लोगों को मीठा पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details