हाथरस: 'रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून', रहीम दास जी की यह पंक्तियां हाथरस जिले के हसायन ब्लॉक के उन लोगों पर सटीक बैठती हैं, जो खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां पानी तो है पर किसी मतलब का नहीं. इस पानी को इंसान का पीना तो दूर, यह जानवरों के पीने लायक भी नहीं है. न जाने कितने सालों से यहां के लोग खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इन गांवों के खारे पानी की समस्या पर कभी भी गौर नहीं किया.
पानी नहीं मिला तो फिर से करेंगे आंदोलन
खारे पानी की समस्या से निपटने के लिए पिछले कुछ सालों से हसायन ब्लॉक के गांवों के लोगों ने तमाम आंदोलन किए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इस आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले महासिंहपुर ग्राम पंचायत के नगला मया गांव में पानी के लिए ओवरहेड टैंक बनाया जा रहा है. इस टैंक के बन जाने से महज एक ग्राम पंचायत महासिंहपुर और उससे लगे नगला मया और राजनगर गांव में घर-घर पानी पहुंचेगा, जिससे करीब तीन हजार की आबादी को मीठा पानी मिलने लगेगा. हालांकि गांव के लोगों को नहीं लगता है कि आने वाली गर्मी में उन्हें पीने का पानी मिल पाएगा. गांव वालों का कहना है कि यदि मई तक उन्हें पानी नहीं मिला तो उनका पुराना आंदोलन 'पानी दो या मौत' फिर से शुरू होगा.
खारे पानी की समस्या से जूझ रही 50 हजार की आबादी
नगला मया गांव निवासी चंद्रपाल ने बताया कि जिले में 61 ग्राम पंचायतों के 150 गांव की करीब 50 हजार की आबादी खारे पानी की समस्या से प्रभावित है. तमाम गांव के लोग दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं. चंद्रपाल ने बताया कि ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए 18 अगस्त 2020 को लगभग दो करोड़ की धनराशि आवंटित हुई, जिससे तीन गांवों में पानी के लिए ओवरहेड टैंक बनाया जा रहा है.