उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंडरपास निर्माण के विरोध में भाजपा के सम्मेलन में जा घुसे ग्रामीण, मांग न पूरी होने पर वोट न देने की चेतावनी - हाथरस लेटेस्ट न्यूज

हाथरस जिले के लोग हाथरस जंक्शन क्षेत्र में बन रहे अंडरपास का विरोध कर रहे हैं. इसके चलते बुधवार को कई गांवों के लोग जिले में आयोजित भाजपा के अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में जा पहुंचे. वहां उन्होंने प्रदर्शन करने के साथ जमकर नारेबाजी की.

अंडरपास निर्माण के विरोध में प्रदर्शन
अंडरपास निर्माण के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Dec 29, 2021, 9:25 PM IST

हाथरस: जिले के लोग हाथरस जंक्शन क्षेत्र में बन रहे एक अंडरपास का विरोध कर रहे हैं. यह अंडरपास कैलोरा चौराहे और बरवाना गांव से निकल रही रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया जा रहा है. इसके चलते बुधवार को कई गांवों के लोग जिले में आयोजित भाजपा के अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में जा पहुंचे. वहां उन्होंने प्रदर्शन करने के साथ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि अंडरपास बनने से नहीं रोका गया तो वह लोग भाजपा का विरोध करेंगे और आगामी चुनाव में वोट नहीं देंगे.


गौरतलब है कि कैलोरा से लेकर बरवाना तक स्थित कई गांवों के लोग खराब सड़क और हाथरस जंक्शन से जलेसर को जोड़ने वाली रोड के रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसके चलते गांव के लोग अंडरपास के विरोध में भाजपा की तरफ से आयोजित अनसूचित मोर्चा सम्मेलन में जा पहुंचे. वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह आए हुए थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं, अंडरपास नहीं, फ्लाइओवर चाहिए के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विधायकों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बातचीत

प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण मुंशी सिंह ने बताया कि कैलोरा-जलेसर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बन रहा है. सभी ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. यह अंडरपास किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि पब्लिक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कई अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिलने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जबकि सेंगर समाज सबसे ज्यादा भाजपा को वोट देता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अंडरपास का निर्माण नहीं रोका गया तो सेंगर समाज खुलकर भाजपा का विरोध करेगा और वोट नहीं देगा.

यह भी पढ़ें- 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला : प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी ने का मांग, भर्ती में जोड़े जाएं 22 हजार पद

एक अन्य युवक चंद्रपाल ने बताया कि यह रोड कानपुर से दिल्ली को जोड़ता है. इसलिए यहां अंडरपास नहीं बल्कि फ्लाइओवर बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंडरपास में पानी भर जाएगा. यहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक निकल नहीं पाएंगे. इससे इस रोड का विकास पूरी तरह से रुक जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details