हाथरस: चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी सैनिक जितेंद्र की मणिपुर में ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई थी. रविवार सुबह सेना के जवान सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे तो गांव में अंतिम संस्कार करने के लिए जमीन नहीं मिली. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. सभी ने जमकर नारेबाजी भी की. जाम लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.
चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा के सैनिक जितेंद्र की मणिपुर में ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई थी. तभी से ग्रामीण सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए ग्राम सभा की जमीन की मांग कर रहे थे. इसके लिए वह जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से भी मिले थे. लेकिन, उन्हें कहीं भी जमीन नहीं मिली. जब सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए जमीन नहीं मिली तो ग्रामीण हाईवे पर आ गए और उन्होंने अलीगढ़ आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन, ग्रामीण टस से मस नहीं हुए.