उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैनिक के अंतिम संस्कर के लिए जमीन न मिलने पर अलीगढ़ आगरा हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम - ग्रामीणों ने लगाया अलीगढ़ आगरा हाईवे पर जाम

हाथरस के चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा में रविवार सुबह सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा. सैनिक जितेंद्र का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव में जमीन नहीं मिली. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने अलीगढ़ आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया.

ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रामीणों ने लगाया जाम

By

Published : Dec 18, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 1:22 PM IST

अलीगढ़ आगरा हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

हाथरस: चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा निवासी सैनिक जितेंद्र की मणिपुर में ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई थी. रविवार सुबह सेना के जवान सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे तो गांव में अंतिम संस्कार करने के लिए जमीन नहीं मिली. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. सभी ने जमकर नारेबाजी भी की. जाम लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.

चंदपा क्षेत्र के गांव कपूरा के सैनिक जितेंद्र की मणिपुर में ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई थी. तभी से ग्रामीण सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए ग्राम सभा की जमीन की मांग कर रहे थे. इसके लिए वह जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से भी मिले थे. लेकिन, उन्हें कहीं भी जमीन नहीं मिली. जब सैनिक के अंतिम संस्कार के लिए जमीन नहीं मिली तो ग्रामीण हाईवे पर आ गए और उन्होंने अलीगढ़ आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन, ग्रामीण टस से मस नहीं हुए.

यह भी पढ़ें:गया से काशी आ रही टूरिस्ट बस खडे़े ट्रक से टकराई, महाराष्ट्र के 13 श्रद्धालु घायल

ग्रामीण गौरव ने बताया कि जब उन्हें सैनिक की मौत की जानकारी मिली तो वे तत्काल जिलाधिकारी के पास पहुंचे. उन्होंने शव के अंतिम संस्कार के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित कर दिया. लेकिन, आज सुबह शव पहुंचने पर प्रशासन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई. इसलिए जाम लगाया गया है. जब तक जिलाधिकारी आकर स्वयं जमीन की व्यवस्था नहीं करती हैं, हम जाम नहीं खोलेंगे.

Last Updated : Dec 18, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details