उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में विकास भवन का कर्मचारी बीमार, आइसोलेशन में भर्ती - corona cases in hathras

हाथरस में विकास भवन के कर्मचारी को बीमार होने पर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ बताई जा रही है.

hathras news
अधिकारी -कर्मचारी अस्पताल पहुंचे

By

Published : Apr 9, 2020, 8:55 PM IST

हाथरसः जिले के विकास भवन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बीमार होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि इस कर्मचारी ने सांस लेने में तकलीफ बताई है. वहीं जिला विकास अधिकारी ने इस बात का खंडन किया कि इस कर्मचारी के बीमार होने की जानकारी पर विकास भवन खाली हो गया था. उन्होंने कहा कि आशंकाएं और संभावनाएं तमाम तरह की होती हैं. यह आशंका किसी को रही होगी यह अलग बात है.

विकास भवन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ होने के शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया. इस कर्मचारी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. कर्मचारी के जिला अस्पताल पहुंचते ही मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी अस्पताल पहुंचे.

यह बात बड़ी तेजी से फैली कि विकास भवन के एक कर्मचारी को सर्दी-खांसी होने पर वह हड़कंप मच गया और विकास भवन खाली हो गया. जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि आशंकाएं और संभावनाएं तमाम तरह की होती है. किसी को इस तरह की आशंका रही हो यह अलग बात है. इसके एडमिट होने के बाद हर तरह की आशंका निर्मूल हो जाएगी.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजवीर सिंह ने बताया कि इस कर्मचारी को ना तो सर्दी-खांसी है और ना ही बुखार है. इसने सांस लेने में तकलीफ बताई है. हमने इसे देख-रेख में रख लिया है.

बता दें कि जिले में अबतक कोरोना वायरस के चार पॉजीटिव केस मिले थे, जो सभी जमाती थे. ऐसे में यदि एक भी संदिग्ध केस आ जाता है तो, स्वास्थ्य महकमे की हवाइयां उड़ने लगती हैं कि, कहीं यह केस कोरोना पॉजिटिव ना निकल आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details