हाथरसः जिले के विकास भवन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बीमार होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि इस कर्मचारी ने सांस लेने में तकलीफ बताई है. वहीं जिला विकास अधिकारी ने इस बात का खंडन किया कि इस कर्मचारी के बीमार होने की जानकारी पर विकास भवन खाली हो गया था. उन्होंने कहा कि आशंकाएं और संभावनाएं तमाम तरह की होती हैं. यह आशंका किसी को रही होगी यह अलग बात है.
विकास भवन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ होने के शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया. इस कर्मचारी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. कर्मचारी के जिला अस्पताल पहुंचते ही मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी अस्पताल पहुंचे.
यह बात बड़ी तेजी से फैली कि विकास भवन के एक कर्मचारी को सर्दी-खांसी होने पर वह हड़कंप मच गया और विकास भवन खाली हो गया. जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि आशंकाएं और संभावनाएं तमाम तरह की होती है. किसी को इस तरह की आशंका रही हो यह अलग बात है. इसके एडमिट होने के बाद हर तरह की आशंका निर्मूल हो जाएगी.