हाथरस : यूपी के बहुचर्चित हाथरस गैंगरेप मामले में आज एक बार फिर जिला कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस दौरान मुख्य मामले के अलावा एक आरोपी रामू की बेल एप्लीकेशन पर भी सुनवाई होनी है. कोर्ट में बिटिया का एक भाई और चारों आरोपी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है सीबीआई के वकील अभी कोर्ट नहीं पहुंचे हैं इसलिए सुनवाई अब 1:30 बजे से शुरू होगी.
हाथरस कांड का पीड़ित पक्ष और चारों आरोपी पहुंचे कोर्ट, आज होगी सुनवाई - चार्जशीट दाखिल
यूपी के हाथरस गैंगरेप और हत्या के मामले की आज कोर्ट में सुनवाई है. इस मामले के चारों आरोपी और पीड़ित पक्ष कोर्ट पहुंच चुका है. अब 1:30 बजे से कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी.
दरअसल हाथरस कांड के चार आरोपियों संदीप, रवि, रामू और लव कुश में से एक आरोपी रामू की तरफ से बेल एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई गई थी. जिसे लेकर बुधवार को पीड़ित पक्ष की वकील सीमा कुशवाहा कोर्ट पहुंची थीं. लेकिन कोर्ट में हड़ताल होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी.
यह है मामला
14 सितंबर 2020 को हाथरस की चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थीऔर उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था। वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। फिलहाल इस मामले के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में हैं। वहीं सीबीआई भी अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.