उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांडः दिल्ली में रहना चाहता है पीड़ित परिवार - हाथरस कांड का पीड़ित परिवार

हाथरस कांड के पीड़ित परिवार ने दिल्ली में रहने की इच्छा जताई है. मृतका के भाई ने कहा कि वे गांव छोड़ना चाहते हैं, दिल्ली में ही काम-धंधा ढूंढेंगे. वहीं पीड़ित परिवार ने मांग की है कि सरकार अगर उनका केस दिल्ली भेज दे और वहां रहने की व्यवस्था कर दे तो बहुत अच्छा होगा.

हाथरस कांड
हाथरस कांड

By

Published : Oct 16, 2020, 1:38 PM IST

हाथरसः सामूहिक दुष्कर्म मामले में मृतका के भाई ने दिल्ली में रहने की इच्छा जताई है. मृतका के भाई ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा केस दिल्ली भेज दिया जाए. हम गांव छोड़ना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि अगर हमारे रहने का सरकार इंतजाम कर दे तो बहुत बढ़िया रहेगा. दिल्ली में रहकर ही काम धंधा देखेंगे. छोटे भाई का कहना है कि मैंने नोएडा में किराये का कमरा लिया है, उसका भी किराया दे रहा हूं. हम चाहते हैं कि हमें दिल्ली ही भेज दिया जाए.

बता दें कि पिछले महीने की 14 तारीख को हाथरस के चंदपा थाने के एक गांव में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया था. वहीं इलाज के दौरान युवती की 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी थी. तभी से आरोप प्रत्यारोपों के बीच यह मामला सुर्खियों में है. वारदात के सभी चार आरोपी जेल में हैं. इस मामले की सीबीआई जांच-पड़ताल में जुटी है.

इस बीच सीबईआई की टीम पीड़ित परिवार के लगभग सभी सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं पीड़ित के घर की तलाशी भी ली है. इसके अलावा सीबीआई की टीम घटनास्थल पर भी जा चुकी है और मृतका का चप्पल भी ले गई है. वहीं सीबीआई बुधवार को आरोपियों के घर भी पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों के घर वालों से सीबीआई की टीम ने गहन पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details